Aurangabad:नवीनगर के बीआरबीसीएल में तैनात सीआईएसएफ ने मनाया 56 वां स्थापना दिवस

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध विद्युत पॉवर प्लांट सह विद्युत संयंत्र बीआरबीसीएल नबीनगर में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा सोमवार को 56वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया।। बताते चलें कि भारत सरकार द्वारा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना 10 मार्च 1969 को हुई थी उस समय मात्र तीन बटालियन यानि कि करीब 3192 जवान थे जो पीएसयू की सुरक्षा में तैनात किए गए थे। जानकारी के अनुसार 10 मार्च 2025 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सभी इकाइयों में स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया .

इसी क्रम में इकाई बीआरबीसीएल नवीनगर में भी अनिल गौंड उप कमांडेंट के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआरबीसीएल नबीनगर के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर बल के जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के डेमोंसट्रेशन एवं फायर फाइटिंग से बचाव के उपाय हेतु डेमो का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री बी जे शास्त्री मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीआरबीसीएल नवीनगर उपस्थित रहे .इनके अतिरिक्त विशिष्ट अतिथि बीआरबीसीएल के सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष वा अन्य गणमान्य अतिथि की उपस्थिति में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय द्वारा अन्य सभी गणमान्य की उपस्थिति में सीआईएसएफ के लिए निर्मित एक ब्लॉक बी टाइप आवास का भी उद्घाटन किया गया।
