औरंगाबाद :होली व रमजान सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर शांति समिति की बैठक

0
c91134cf-2ae8-4b1d-a21a-d1d1d98e0633

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना परिसर में होली और रमजान को लेकर थाना में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता नवीनगर सर्किल इंस्पेक्टर सह नवीनगर थानाध्यक्ष प्रभार में रहे रंजीत कुमार ने की तथा संचालन अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने की।बैठक को सम्बोधित करते सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने शांति समिति के सदस्यों और समाज प्रमुखों से अपील करते हुए कहा कि शहर की गौरवशाली परम्परा की तरह इस बार भी आपसी समन्वय और भाईचारे की भावना के साथ पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भ्रामक सूचनाओं के प्रचार-प्रसार से बचना चाहिए। ऐसे लोगों पर खुद भी नजर रखें और इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को तत्काल देवें।

प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है, और इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए। उन्होने कहा कि होली हिंदुओं का एक प्रमुख त्यौहार है साथ-साथ मुस्लिम समुदाय का पवित्र रमजान का भी महीना चल रहा है। सभी लोग मिलजुल कर शांतिपूर्वक होली का पर्व मनाये। उन्होंने सभी से अपील की कि यदि किसी प्रकार की कोई असामान्य घटना घटित हो, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए, ताकि प्रशासन समय रहते उचित कदम उठा सके।

अपर थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी। शांति व्यवस्था से जुड़ी किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना 112 नंबर पर दी जा सकती है। उन्होने ने कहा कि त्योहार खुशी का अवसर होता है और मिलजुल कर मनाने से खुशियां बढ़ती है। आपसी प्रेम व सद्भावपूर्ण वातावरण में सभी धर्मों के पर्व मनाने की परंपरा रही है। इस बैठक में सभी ने पर्वों को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं,शांति समिति के सदस्यों सहित बड़ी संख्या मे दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed