Rohtas: बस और बाइक की टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Magadh Express:रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के करूप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 120 पर एक अनियंत्रित बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी हैं। इस हादसे में बाइक पर सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में घायल एक बच्चे ने बिक्रमगंज स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इस घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि करगहर प्रखंड के लड़ुई गांव निवासी रमेश साह अपनी पत्नी कंचन देवी, पुत्री अराधना कुमारी और पुत्र आर्यन कुमार संग बाइक से करूप में अपने ससुराल जा रहे थे। तभी इटवा बाल के पास हादसे का शिकार हो गए।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में पूरा परिवार ही उजड़ गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया। जाम से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इधर, हादसे और सड़क जाम की सूचना पर पहुंची काराकाट थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों को सड़क से दूर हटाकर परिचालन सुरू कराया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है।