बिहार:पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शहीद रतन ठाकुर की पत्नी राजनंदनी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना को दी सलामी,कहा-अभी बदला अधूरा है.

Magadh Express:-पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने निहत्थे निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी कर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की है. 7 मई को भारतीय सेना ने “ऑपरेशन सिंदूर” चला कर जिन मां बहनों की सिंदूर को पाकिस्तान के आतंकियों ने उजाड़ा था इसका बदला लिया है भारत के सेना ने पाकिस्तान में घुसकर 9 आतंकी ठिकाने को नष्ट किया था जिसके बाद से बौखलाऐ पाकिस्तान ने भारत पर लगातार तीसरे दिन भी ड्रोन और मिसाइल से हमला किया है .

पाकिस्तान ने भारत में कई रिहायशी इलाकों को भी निशाने पर लिया है ड्रोन से हमला किया है और मिसाइल दागे हैं उनके नापाक मंसूबे को भारत ने बर्बाद कर दिया है। करीब 500 से अधिक ड्रोन को भारत ने नष्ट किया है ऑपरेशन सिंदूर” के तहत भारतीय सेना द्वारा लगातार आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा है ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत में हर कोई चर्चा कर रहे हैं और भारतीय सेना पर गर्व महसूस कर रहे हैं .
इसी कड़ी 14 फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान शहीद रतन ठाकुर की पत्नी राजनंदनी भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना को सलामी दी है. उन्होंने कहा कि अभी बदला अधूरा है अभी और बदला लेना चाहिए। राजनंदनी ने कहा कि पाकिस्तान में भारत की सेना ‘ऐसा कार्रवाई करें कि पूरा पाकिस्तान ही नष्ट हो जाए’ उन्होंने कहा कि एक ऐसा बम गिराए की वहां छुपे सभी आतंकवादी मर जाए जिससे कि आतंकवादियों का नामोनिशान मिट जाए.

राजनंदनी ने कहा कि लगातार भारत सरकार को पाकिस्तान पर कार्रवाई करती रहनी रहनी चाहिए.दो – दिन तीन दिन करके नहीं छोड़ना चाहिए।उन्होंने कहा कि अपने बच्चें के अंदर देश भक्ति का जुनून पैदा करना चाहती हैं, जैसा मेरे पति में था वह बताती है कि उन्हें दो पुत्र है कृष्णा कुमार ठाकुर और रचित कुमार कृष्ण ठाकुर अभी 10 वर्ष का हैं, जिस समय पुलवामा अटैक हुआ था, उसे समय कृष्णा महज 3 वर्ष के थे जबकि रचित कुमार गर्भ में ही थे .बताती है कि अपने दो बेटे में से एक बेटे को भारतीय सेना में भेजना है जिससे कि वह पापा की मौत का बदला ले सके। उन्होंने कहा कि अभी बदला अधूरा है.