औरंगाबाद : देव में 2 जून से शुरू होगा श्री शतचंडी महायज्ञ ,रानी तालाब शिव मंदिर में होगी माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा ,बैठक

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के ऐतिहासिक सूर्य नगरी देव के नगर पंचायत देव स्थित रानी तालाब काली स्थान शिव मंदिर में प्रतिष्ठात्मक श्री शतचण्डी महायज्ञ हेतू एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल ने किया ।वहीँ सञ्चालन यज्ञ समिति के सचिव पवन पाण्डेय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में युवा समाजसेवी श्री शक्ति मिश्रा रहें।
प्रतिष्ठात्मक श्री शतचण्डी महायज्ञ समिति के सचिव पवन कुमार पांडेय ने बताया कि यज्ञ समिति के संरक्षक के रूप में श्री बिपिन सिंह ,ग्राम बहुआरा , युवा समाजसेवी श्री शक्ति मिश्रा,समाजसेवी श्री लक्ष्मण गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष श्री मोनू सिंह को रखा गया है। बैठक में आए हुए मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री शक्ति मिश्रा ने कहा कि यज्ञ में भंडारे कि सामग्री व्यवस्था मेरे ओर से रहेगी तथा मै पूर्ण रूप से आपसबो के बिच रहकर यज्ञ में भाग लूंगा ।

बैठक कि अध्यक्षता कर रहे नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री पिंटू साहिल ने कहा कि देव में यज्ञ हेतू आम लोग भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे तथा यज्ञ के दौरान साफ़ सफाई सहित अन्य व्यवस्था नगर पंचायत की ओर से किया जाएगा ।भीषण गर्मी को देखते हुए यज्ञ शाळा के आसपास पेयजल हेतु प्याऊ तथा टैंकर के माध्यम से पानी की व्यवस्था की जायेगी। यज्ञ संबंधित सभी विषयों पर विस्तार से बात चित कर बैठक का समापन किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि रानी तालाब स्थित शिव मंदिर में अष्टधातु की काली माँ की दिव्य प्रतिमा थी ,जिसे लगभग 30 वर्ष पूर्व प्रतिमा की चोरी हो गई थी , जिसके कारण आजतक काली माँ का स्थान रिक्त है। वक्ताओं ने कहा कि यह स्थान देव का ऐतिहासिक धरोहर है ,यज्ञ के माध्यम से माँ काली की दिव्य मूर्ति स्थापित की जायेगी जो ओडिशा के भुवनेश्वर से देव पहुंचेगी , यज्ञ समिति के कार्यकर्ताओ ने कहा कि देव और इसके आसपास के क्षेत्रो में कार्य करने वाली सामाजिक संस्र्था ,आध्यात्मिक संस्था ,युवाओ की संस्था तथा महिलाओ की संस्थाओ को भी आमंत्रित करने का काम करेगी ,
समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों ,समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों तथा युवाओ से तन मन धन से मदद करने की अपील की है। बैठक में उपस्थित,यज्ञ समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनोद जी ने बताया कि सभी सदस्य यज्ञ कि पूर्णता हेतू लगातार मेहनत कर रहे हैं, माता की कृपा से यज्ञ पूर्ण होगा। बैठक में उपस्थित लोगो में अध्यक्ष विनोद यादव ,कोषाध्यक्ष उपेंद्र चौधरी ,सेवानिवृत शिक्षक रामधारी सिंह ,सेवानिवृत शिक्षक नवल किशोर सिंह ,डॉ बिमलेश कुमार ,सूर्य मंदिर देव मुख्य पुजारी राजेश पाठक ,कंचनदेव सिंह ,नन्द किशोर मेहता उर्फ़ बाराती ,धीरज पाण्डेय ,शक्ति मिश्रा ,निखिल कुमार ,राकेश कुमार ,गोरख साव ,दीपक धनराज, बिटु सिंह, संतोष कुमार ,संजय प्रजापति ,जगदीश सिंह ,श्यामलाल सिंह ,रामप्रवेश सिंह ,राहूल कुमार ,राकेश सिंह ,रामप्रवेश सिंह ,बीरेंद्र यादव ,सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ,