औरंगाबाद :पुलिस ने 108 लीटर देशी महुआ शराब एवं 1.125 लीटर विदेशी शराब को जप्त कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद पुलिस के द्वारा जिले में अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बंदेया थाना काण्ड सं0-48/25, दिनांक-10.05.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पे० छोटन यादव सा० साव बिगहा थाना बंदेया जिला औरंगाबाद को विदेशी शराब-0.375 ली0 एवं टेम्पु-01 के साथ गिरफ्तार किया गया।
दाउदनगर थाना काण्ड सं0-316/25, दिनांक-10.05.2025 धारा-30(क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त राजेश कुमार पे० रामजीत यादव सा0 महादेवा थाना ओबरा जिला औरंगाबाद को देशी शराब-108 ली0 के साथ गिरफ्तार किया गया। खैरा थाना काण्ड सं0-84/25, दिनांक 11.05.2025 धारा-30 (क) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद (संशोधित) अधि0-2018 के अभियुक्त श्रवण कुमार पे० कमख्या शर्मा सा० सुरार थाना खैरा जिला औरंगाबाद को देशी शराब-0. 75 ली० एवं मोटरसाईकिल-01 के साथ गिरफ्तार किया गया।