औरंगाबाद :सरकार की योजनाओं के सफल संचालन को लेकर शिविर का आयोजन

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के मझियावा पंचायत के सुरार गांव में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण सिंह के निर्देश पर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व आमजनों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु शिविर का आयोजन किया। पंचायत के विभिन्न गावों से बड़ी संख्या में महिला और पुरुष शिविर में पहुंचे। शिविर में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये, जिसमें समाजिक सुरक्षा पेंशन, आधार योजना, राशनकार्ड योजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, स्वच्छता योजना, आयुष्मान योजना, विद्युत योजना, दिव्यांगजन योजना सहित अन्य योजना से जुड़े स्टॉल शामिल थे। लोगों ने आवेदन जमा किया।
वहीं स्टॉल में प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा आमजनों को योजना का लाभ लेने के विभिन्न कागजातों की जानकारी दी गयी तथा जिन लोगों का कागजात सही थे। उनके कागजात जमा किये गये।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि माझियावां पंचायत में आवास के लिए 80 आवेदन प्राप्त हुआ,राशनकार्ड के लिए फॉर्म क,और ख 50 आवेदन लिया गया और जन्म प्रमाण पत्र के लिए 2 आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं केवाईसी के लिए कोई फॉर्म नही प्राप्त हुआ। इस दौरान मौके पर मुखिया अरुण कुमार, पंचायत सचिव अशोक मिश्रा,आवास सहायक अशोक कुमार,डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार,विकास मित्र कंचन कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय राम ,डीलर चंचला देवी , सुरेंद्र कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।