औरंगाबाद :पुनपुन बराज परियोजना में रैयतों के भुगतान हेतु कल से मौजावार लगेगा शिविर

मगध एक्सप्रेस :-जल संसाधन विभाग, पटना के निदेशानुसार पुनपुन बराज परियोजना के कार्य की सुगमता पूर्वक पूर्ण कराने हेतु स्थल पर कैम्प लगाते हुए संबंधित रैयतों को लंबित भुगतान करने हेतु निदेश दिया गया है। उक्त निदेश के आलोक में पुनपुन बराज परियोजना के निर्माण हेतु रैयतों को अर्जनाधीन भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु गोह अंचल अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन मौजावार किया जाता है-
दिनांक- 09 मई 2025 को हमीदनगर,परासी,बानरा एवं गोरकटटी मौज हेतु विशेष शिविर सामुदायिक भवन मीरपुर में,दिनांक- 13 मई 2025 को मीरपुर, भलुहार, अंकुरी, एवं भुरकुंडा मौजा हेतु यात्री कैंप हमीद नगर में,दिनांक- 15 मई 2025 को सहरसा खैर एवं बैजलपुर मौजा हेतु विशेष शिविर पंचायत सरकार भवन तेयाप में,
दिनांक- 20 मई 2025 भलुआर मौजा हेतु विशेष शिविर पंचायत सरकार भवन भलुआर में एवं दिनांक- 22 मई 2025 को भदोही एवं डिंडीर मौजा हेतु सामुदायिक भवन डींडीर में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
उक्त कैम्प में संबंधित अंचल / मौजा के राजस्व कर्मचारी/अंचल निरीक्षक/ राजस्व अधिकारी जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेख के साथ उपस्थित रहेंगे तथा कैम्प में ही संबंधित रैयतों को एल०पी० सी० निर्गत करने की कार्रवाई करेंगे। साथ ही सबंधित मीजा के पंचायत सचिव एवं ग्राम कचहरी सचिव भी उपस्थित रहकर वंशावली से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे।