औरंगाबाद :छात्र छात्राओं को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा पंचायत के शेखपुरा गांव स्थित राईट चॉइस कंप्यूटर अकैडमी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में जंहा से छह माह और एक वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 15 छात्र-छात्राओं को अकैडमी के डायरेक्टर मो. फखरुद्दीन ने प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हर क्षेत्र के अलावे हर घर के लिए कंप्यूटर शिक्षा जरूरी है। कंप्यूटर आपको तेजी से काम करने में मदद करते हैं। जैसे-जैसे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में सुधार होता है, वैसे-वैसे उनकी क्षमता भी बढ़ती जाती है।
ग्रामीण क्षेत्रो में भी अब कंप्यूटर की मांग धीरे-धीरे बढ़ना शुरू हो गया है, यहां से मिलने वाले सर्टिफिकेट सरकारी या गैर सरकारी सभी क्षेत्रों में आपको काम आएगा।कंप्यूटर सिखकर आप घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं। ऑनलाइन एजुकेशन, बड़े से बड़े कंपटीशन की तैयारी बहुत ही आसानी से और कम फी में कर सकते हैं। डिजिटल दुनिया में खुद को अपडेट करें! सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले छात्रों में गुलनाज प्रवीण, रिया कुमारी, पिंकी कुमारी, निक्की कुमारी, अजीत कुमार मेहता, पवन तिवारी समेत कई अन्य लोगो ने प्राप्त किया।