औरंगाबाद :गश्ती के दौरान बाइक पर रखा शराब जप्त ,तस्कर फरार

0
ebe60ef9-e1e6-4b83-81a4-b0d33789d1fc

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के करमडीह गांव के समीप से बाइक पर रखे शराब बरामद किया है। हालांकि पुलिस से पकड़े जाने के डर से शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर बाइक छोड़ फरार हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार गस्ती के दौरान एक उजले रंग के अपाचे बाइक पर सवार व्यक्ति जो मोटरसाइकिल के सीट पर बैग बंध रखा था। जो तेज गति से आ रहा था जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवार तेज गति से मोटरसाइकिल को भगाने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकडने का प्रयास किया गया लेकिन बाइक चालक अपनी मोटरसाइकिल को रोड किनारे गिरा कर मौके से भागने में सफल रहा।

इसके बाद पुलिस सड़क किनारे छोड़े गए मोटरसाइकिल के पास पहुंचकर मोटरसाइकिल की तलाशी ली तो तलाशी के क्रम में 300 एम एल के 193 पीस देशी टनाका शराब बरामद किया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। जहां मौके से शराब बरामद किया गया। वही तस्कर मौके से भाग निकला।बरामद शराब के आधार पर पुलिस बाइक को जप्त करते हुए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर बाइक मलिक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed