Aurangabad:चोरो ने बाइक की डिग्गी से उड़ाए 6 लाख के गहने, स्वर्ण व्यवसायी दुकान से जा रहा था घर

संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर में एक लूट का मामला सामने आया है। जहां एक स्वर्ण व्यवसायी की बाइक की डिक्की से बेखौफ बदमाशों ने करीब छह लाख रुपए के गहने उड़ा लिए। इन दिनों क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। घटना थाना क्षेत्र नवीनगर अम्बा मुख्य पथ पुन पुन नदी पुल की समीप की है।घटना के बाद पीड़ित नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 निवासी अरुण कुमार पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है।
घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार अरुण कुमार ने बताया कि वह कई बरसों से टंडवा बाजार में माँ महामाया ज्वेलर्स की दुकान चलाते हैं। रोजाना की तरह दुकान को बंद कर वह दुकान के अंदर रखे सामान को अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में बंद करके अपने घर ले जाते थे। उन्होंने बताया कि दुकान की ज्वेलरी को डिक्की में रखकर घर जाने से पहले नवीनगर पुन पुन नदी पुल के समीप मछली दुकान पर रुके. रोकने के कुछ देर बाद ही वहां पर पूर्व से घात लगाए अज्ञात चोर ने डिक्की के अंदर रखे लगभग 30 ग्राम सोना और 800 ग्राम चांदी 25 हजार नगद व दुकान की चाभी व बही के ऊपर हाथ साफ कर दिया है।
ज्वेलरी की कीमत ₹6 लाख बताया जाता है। इस मामले में पीड़ित ने नवीनगर थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीडित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान करने की कोशिश कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।