Aurangabad :नवीनगर में लगेगी महाराणा प्रताप और भामा शाह की मूर्ति, शिलान्यास कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

0
IMG-20250514-WA0148

संदीप कुमार

Magadh Express : औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम में भारतीय इतिहास के महान योद्धा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और महान दानवीर भामा शाह के आदमकद मूर्ति लगाने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन समारोह आयोजित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन सिंह ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन बेलाई पंचायत मुखिया अम्बरीष प्रधान ने किया। इस भव्य कार्यक्रम का मुख्य आयोजक पूर्व मुखिया एवं वर्तमान पैक्स अध्यक्ष अनील कुमार सिंह थे।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सासंद ब्रजभूषण सिंह,औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील सिंह, एम एल सी दिलीप सिंह,विधायक डब्लू सिंह,औरंगाबाद नगर परिषद के अध्यक्ष उदय गुप्ता पूर्व सांसद एवं विधायक वीरेंद्र सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत फूलमाला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती शिशु मंदिर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से किया गया। कार्यक्रम को कई गणमान्य लोगो द्वारा संबोधित करते हुए महाराणा प्रताप के जीवनी और भामा शाह के दान बिरता पर बिस्तार से प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजभूषण सिंह ने नवीनगर में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने का स्वागत किया और कहा कि यह नवीनगर के लिए गौरव की बात है।अपने संबोधन की शुरुआत नीरज की कविता का उदाहरण से करते हुए कहा कि…दीप जला निरंतर जीवन जलकर हम कौन थे…,क्या हो गए….और क्या होंगे अभी। ब्रज भूषण ने इशारों इशारों में अपने बारे में भी कहा कि मुझे खलनायक बनाया गया। उन्होंने कहा कि हमें राणा सांगा , राणा प्रताप या भामा शाह बनना है तो जंग की शुरुआत अपने मन से करनी होगी।

मुख्य अतिथि ने वर्तमान में भारत पाकिस्तान में युद्ध की पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पूरा की सरकार की गलतियों को मिटाया है और पाकिस्तान को सबक सिखाया है। इस दौरान मौके पर पूर्व एम एल सी रंजन सिंह, रामलखन सिंह, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ,मुरारी सिंह, इंदल सिंह, बिकास कुमार, अजय प्रसाद,संतोष गर्ग , सारिका शेखर,मालती देवी सहित बड़ी संख्या में कई गण्यमान्य लोग सहित दर्शक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed