औरंगाबाद :बिहार सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल,11 प्रखंडों के 30 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन

0
525f5ba8-3508-4a3b-9818-d556af466505

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले में महिला संवाद कार्यक्रम सभी ग्यारह प्रखंडों के चयनित कुल तीस ग्राम संगठनों में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया |औरंगाबाद जिला में अभी तक 497 ग्राम संगठनो मे महिला संवाद का आयोजन किया जा चूका है | जिले में प्रतिदिन 15 महिला संवाद रथ का सञ्चालन दो पालियो मे किया जा रहा है| महिला संवाद कार्यक्रम बिहार सरकार का महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने की अनूठी पहल है । जहाँ महिला सशक्तीकरण संबंधी योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है । महिलायें इन योजनाओं से हुए सीधे लाभ की बात करती हैं और योजनाओं को और बेहतर बनाने की बात भी संजीदगी के साथ करती है |


इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ अब अपने सपनों और आकांक्षाओं को खुलकर व्यक्त कर रही हैं । राज्य सरकार की पहल, महिला संवाद कार्यक्रम, उनके लिए उम्मीदों का एक ऐसा मंच साबित हो रहा है, जहाँ वे न केवल अपनी समस्याओं को उजागर कर रही हैं, बल्कि विकास की नई संभावनाओं की ओर भी इशारा कर रही हैं । इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएँ अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सीधे सरकार तक पहुँचा रही हैं, वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित भी कर रही हैं । राज्य सरकार की योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं —सुषमा देवी ,पनपती देवी,कस्तूरी देवी, अदि ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इन योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने अपने परिवार के जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार किया है और गाँव की अन्य महिलाओं को भी प्रेरित कर रही हैं। पिछले बीस सालों में राज्य में हुए विकास को उत्तरोत्तर गति प्रदान करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो रही हैं l जहाँ गाँव की महिलाएं गाँव के विकास के लिए अपनी इच्छाएं एवं आकांक्षाओं को सुचिवद्ध करा रही हैं l

ग्राम संगठन स्तर पर राज्य के सभी जिलों में महिला संवाद आयोजित किये जा रहे हैं | साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजना की सफलता पर आधारित फिल्मे भी महिला संवाद रथ में प्रदर्शित की जा रही है l इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए राज्य में संचालित योजनाओं से संबंधित लीफलेट महिलाओं के बीच वितरित किया जा रहा है ताकि अब तक अगर कोई भी महिला योजनाओं का लाभ नहीं ले पाई है तो उससे जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाये और मुख्यमंत्री, बिहार श्री नीतीश कुमार का माहिलाओ के नाम संदेश भी सभी को दिया जा रहा है|

सागर ग्राम संगठन,कर्माभगवान,औरंगाबाद के महिला संवाद मे श्री श्रीकांत शास्त्री जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी,औरंगाबाद, श्री पवन कुमार ,जिला परियोजना प्रबंधक,जीविका, श्री पंचम दांगी, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त , श्री श्रुतिकांत पाठक ,प्रखंड परियोजना प्रबंधक, औरंगाबाद एवं सभी माहिलाओ ने भाग लिया। जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद के बारे बताया गया की बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न विभिन्न तरह की योजना चलाई जा रही है । जिला पदाधिकारी,औरंगाबाद द्वारा कन्या उत्थान योजना ,मुख्यमंत्री महिला उधमी योजना,बालिका साईकिल योजना,छात्रवृत्ति योजना एवं आवास योजना के बारे मे विस्तार से बताया एवं इसका लाभ लेने के लिए सभी को प्रेरित किया l
महिला संवाद कार्यक्रम बिहार की ‘आधी आबादी’ को राज्य के विकास में सहभागी बना रहा है और यह पहल राज्य को सामाजिक रूप से सशक्त एवं समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed