Aurangabad:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर समीक्षात्मक बैठक,एनटीपीसी एवं श्री सीमेंट के सुरक्षा ऑडिट करने का निर्देश,रेलवे,मोबाइल टावर, एनएच को लेकर सख्त निर्देश,देव सूर्य मंदिर सहित महत्वपूर्ण मंदिर मस्जिदों की बढ़ाई गई सुरक्षा

Magadh Express:औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल की संयुक्त अध्यक्षता में ऑपरेशन सिंदूर से उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर विधि व्यवस्था संघारन एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ करने के निमित समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा एनटीपीसी एवं श्री सीमेंट के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया गया कि अपने कैंपस में कार्यरत सभी कर्मियों एवं प्रत्येक वाहन चालकों को हर हाल में अपने थाना द्वारा निर्गत आचरण प्रमाण पत्र जांच कर ही प्रवेश दें। इसके लिए अपने स्तर से गाइडलाइन जारी करते हुए सभी कर्मियों को आचरण प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दें। अपने कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता प्रबंध करें कहीं भी किसी तरह से चुक नहीं होनी चाहिए।

ज़िला पदाधिकारी,पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारी को इन कंपनियों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से सिक्योरिटी ऑडिट करने का निर्देश दिया गया। ईसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा इन कंपनियों के बाउंड्री पर लाइट एवं सिक्योरिटी का भी उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा रेलवे के अधिकारियों से रेलवे स्टेशन एवं ट्रैक को सुरक्षा व्यवस्था से अवगत हुए। उन्होंने रेलवे लाइन एवं रेलवे पुल को नियमित सघन जांच कराते रहने का निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा कम्युनिकेशन के साधन बरकरार रखने हेतु टावर कंपनियों से जिला प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता के बारे में पूछा गया। उन्होंने टावर कंपनियों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि ट्रांसमिशन का तार जिस-जिस प्रखंड से गुजारा हो उस थाना प्रभारी से संपर्क स्थापित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा एनएचएआई के पदाधिकारी से अवगत हुए कि कि रास्ते में पङने वाले पुल-पुलिया पर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से क्या-क्या कदम उठाए जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा हर पुल पर सुपरवाइजर रैंक के अधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिए एवं सभी बड़े पुल के नीचे लाइट लगाने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के बड़े धार्मिक स्थल यथा- देव सूर्य मंदिर, उमगा सूर्य मंदिर, देवकुंड मंदिर, जामा मस्जिद, महावीर मंदिर एवं अन्य जगहों पर तीनों पाली में गृह रक्षक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा समाहनालय, जेल, अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय,सदर अस्पताल एवं अन्य प्रमुख स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया गया।पुलिस अधीक्षक द्वारा एसएसबी एवं सीआरपीएफ के प्लाटून के अधिकारियों को निरंतर गस्ती करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त स्काउट एंड गाइड एवं एनसीसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया एनसीसी कैडर में 18 वर्ष से ऊपर के कुल-400 अभ्यर्थी एवं स्काउट एंड गाइड कैडर के 200 अभ्यर्थी हैं जो इस परिस्थिति में जिला में सेवा देने के लिए तत्पर हैं।जिला पदाधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए गए अफवाहों से बचने का निर्देश दिए।
इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीय के साथ-साथजिले के सभी एसएसबी एवं सीआरपीएफ यह कमांडेंट, श्री सीमेंट एवं एनटीपीसी के प्रतिनिधि, एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी, सहायक अभियंता दूरभाष बीएसएनएल, परियोजना निदेशक एनएचएआई पदाधिकारी, रेलवे अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।