Aurangabad :पितंबरा गाँव के पूरब नाला से 185 लीटर महुआ शराब बरामद,चार भट्ठी ध्वस्त,आठ हजार लीटर जावा महुआ विनष्ट

संजीव कुमार
Magadh Express:– होली पर्व को लेकर पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाकर नकेल कसना शुरु कर दी है.इस सिलसिले मे मदनपुर थाना की पुलिस ने अंचल एलटीएफ प्रभारी कन्हाई सिंह के नेतृत्व मे व्यापक छापेमारी अभियान चलाते हुए पहाड़ के निचे से 185 लीटर महुआ शराब को जब्त किया है.साथ ही मौके पर चार भट्ठी को ध्वस्ट करते हुए आठ हजार जावा महुआ और 60 किलो मिठा विनष्ट किया गया है.मदनपुर अंचल एलटीएफ प्रभारी कन्हाई सिंह ने बताया कि,पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि,थाना क्षेत्र के पितंबरा गाँव के पूरब पहाड़ के निचे स्थित नाला मे बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार फलफुल रहा है.
सूचना के आधार पर अपर थानाध्यक्ष एवं सशस्त्र पुलिस के साथ छापेमारी की गई.पुलिस को देखते ही धंधेबाज पहाड़ का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे.पुलिस ने मौके पर हरे एवं काले रंग के गैलेन मे 185 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया.आस पास के क्षेत्र मे संचालित चार शराब भट्ठियों को पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया.मौके पर 8 हजार लीटर जावा महुआ एवं 60 किलो मिठा को विनष्ट कर दिया गया है.पुलिस जाँचोपरांत अग्रीम कारवाई कर रही है.