Aurangabad: 11 मार्च को भव्यता के साथ मनाई जाएगी पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि

Magadh Express:- औरंगाबाद जिले की महत्वपूर्ण सामाजिक संस्था पृथ्वीराज चौहान चैरिटेबल ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक पृथ्वीराज चौक,ब्लॉक मोड़ के समीप स्मृति स्थल के सभागार में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के उपाध्यक्ष प्रोफेसर ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह ने किया। जबकि,संचालन की जिम्मेवारी सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह द्वारा निभाई गई। सदस्यों ने आपसी विचार समन्वय किया एवं 11 मार्च को भारत माता के अमर सपूत,वीर शिरोमणि सनातन संस्कृति के रक्षक पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि समारोह भव्यता एवं दिव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पुण्यतिथि समारोह के दिन सर्वप्रथम पृथ्वीराज चौहान एवं चंद्रवरदाई जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी ।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।पृथ्वीराज चौहान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिले के इतिहासकारों द्वारा व्यापक रूप से चर्चा किया जाएगा।इतिहासकारों ने पृथ्वीराज चौहान जी के साथ अपने इतिहास लेखन के क्रम में कितना न्याय किया है विषय पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी।सचिव स्वर्णजीत कुमार सिंह द्वारा मासिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया। उपाध्यक्ष डॉ संजीव रंजन, वरीय सदस्य कौशलेंद्र प्रताप नारायण सिंह,प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिवनारायण सिंह,प्रोफेसर विजय कुमार सिंह,चंद्र प्रकाश विकास शैलेंद्र कुमार सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के नेता राम भजन सिंह,जयंत प्रकाश, चंदन सिंह चौहान,कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह,बबलू कुमार सिंह,कुमार दयानंद,मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य सदस्यों के द्वारा बताया गया कि बिहार का औरंगाबाद हिंदुस्तान का पहला जिला है जहां पृथ्वीराज चौहान एवं चंदवर दाई जी की प्रतिमा एक साथ