औरंगाबाद :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में श्रम विभाग / जिला कौशल विकास समिति/नियोजन विभाग / DRCC की समीक्षा बैठक

0
89ce3815-6235-473b-9d01-40d482ca4ad8

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद की अध्यक्षता में श्रम विभाग / जिला कौशल विकास समिति/नियोजन विभाग / DRCC की समीक्षा बैठक अयोजित की गई I
नियोजन एवं कौशल विकास के समीक्षा के दौरान जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में जिला में 40 कुशल युवा केन्द्र 05 डोमेन स्कील सेंटर एवं 01 BS-CFA संचालित है। कुशल युवा प्रोग्राम में अब तक 81638 अभ्यर्थी नामांकित है।सभी 40 कुशल युवा केन्द्रों का विस्तृत नामांकन एवं वर्तमान में चल रहे प्रशिक्षण की जानकारी दी गई। विगत तीन माह के औसत नामांकन के आधार वर्तमान 03 केन्द्र लक्ष्य से पीछे चल रहे है। तीनो केन्द्रों ने अगले महिने बैठक के पूर्व नामांकन बढ़ा लेने का विश्वास दिलाया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा खराब प्रदर्शन करने वाले 03 कुशल युवा केन्द्रों को अलग से निरीक्षण करने का निदेश दिया गया।पिछली बैठक में दिये गये निदेशानुसार BSDM के Norms के अनुसार सभी बिन्दुओं पर सभी केन्द्रों की स्थिति की जानकारी प्रस्तुत किया गया। जिसमें कई केन्द्रों पर कम्प्यूटर, हेडफोन आदि कम पाया गया। इस संबंध में संबंधित केन्द्र संचालक द्वारा कमी को वर्तमान में पूर्ण कर लेने की बात बताई गई।

बैठक में प्रशिक्षण पश्चात् परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के संबंध में केन्द्रवार प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अगली बैठक में पिछले दो परिणाम की तुलनात्मक विवरणी प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।जिला कौशल विकास समिति में शामिल DDUGKY, RSETI, ITI, JSS एवं PMKK द्वारा अपने अपने प्रशिक्षण केन्द्रों पर चल रहे वर्तमान प्रशिक्षण की स्थिति के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता बेहतर रखने एवं प्रशिक्षित अभ्यर्थियों के रोजगार / स्वरोजगार की दिशा में भी आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया।

निदेशक, आरसेटी द्वारा इनके केन्द्र पर वर्तमान में कुकिंग संबंधी चल रहे प्रशिक्षण की पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की गई।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से संस्थान में ही प्रैक्टिकल के तौर पर कुछ सामान बनवाकर परीक्षा लेने का निदेश दिया गया ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता का पता चल सके।श्रम विभाग के समीक्षा के दौरान श्रम अधीक्षक द्वारा बताया की गत माह में 03 बाल श्रमिक को विमुक्त करा कर नियोजको के विरुद्ध FIR दर्ज की गयी है। बाल श्रम विमुक्त करने हेतु निरंतर जागरूकता अभियान चला कर जिले को बाल श्रम से मुक्त करने पर बल दिया गया है!

डीआरसीसी की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का समुचित क्रियांवयां कैम्प मोड में करने के निदेश दिये गये तथा निबंधन की लक्ष्य का प्रतिशत बढ़ाने को कहा गया! साथ ही जिला नियोजन के समीक्षा के दौरान ख़राब स्थिति वाले KYP संचालको को सुचारु रूप से कार्य करने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिये गये एवं ITI मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र को उद्योग विभाग से जोड़ कर व्याहरिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निदेश दिये गये।उक्त बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी श्री दिनेश तिवारी, श्रम अधीक्षक श्रीमती प्रियंका कुमारी, डीआरसीसी प्रबंधक प्रबंधक टास्क फाॅर्स के समस्त पदाधिकारी के उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed