औरंगाबाद :सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दिनांक-26.04.2025 को हसपुरा थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-पथरौर रोड पर अज्ञात वाहन के द्वारा एक व्यक्ति को धक्का लगने से उनकी मृत्यु हो गई।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया।
मृतक की पहचान मुन्ना कुमार उम्र-16 वर्ष पे0-मुकेश प्रसाद सा०-देवहरा थाना-गोह जिला औरंगाबाद के रूप में की गई है।शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया तत्पश्चात् FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही हैं।अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।