Aurangabad:आपसी रंजिश में हुई मारपीट में एक की पीट पीटकर हत्या, 06 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Magadh Express:-औरंगाबाद जिले के मुफ्फसिल थानाध्यक्ष को सूचना मिलि कि ग्राम-मेघराज बिगहा में एक परिवार के दो पक्षों के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई हैं। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त जख्मी व्यक्ति को ईलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया तत्पश्चात् आस-पास के लोगों का बयान दर्ज किया गया तथा उक्त घायल व्यक्ति की ईलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-149/25, दिनांक-25.04.2025 में सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
तत्काल FSL टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनु०पु०पदा० सदर-01 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलम्ब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित SIT के द्वारा आसूचना संकलन, ह्मयूमन इनटेलीजेन्स तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर घटना में संलिप्त 01 अभियुक्त को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मैंनें आपसी विवाद व रंजिश में अपने अन्य भाईयों एवं परिवारजनों के साथ मिलकर लाठी एवं डंडा से मिश्री चौधरी का सिर पीट-पीट कर फोड़ दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा हैं। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध लगातार छापामारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।