औरंगाबाद :अवैध संबंध के कारण पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर कर दी पति का हत्या,सक्रिय पुलिसिंग के तहत कार्रवाई , हत्या काण्ड के 02 अभियुक्तों को 06 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में दिनांक-25.04.2025 को बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-धुरी भुईयां बिगहा से बाड़ा जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति की टांगी से मार कर हत्या कर दी गई है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगो का बयान दर्ज किया गया है।
शव का पंचनामा तैयार कर अन्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया तत्पश्चात् FSL टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई।इस संदर्भ में मृतक के भाई के फर्द बयान के आधार पर बारूण थाना काण्ड संख्या-211/25, दिनांक-25.04. 2025 के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
गठित SIT के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर 1. विजय राम 2. कौशल्या देवी को 06 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया एवं अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि दामोदर भुईया की पत्नी कौशल्या देवी का विजय राम के साथ अवैध संबंध रहने के कारण दोनो अभियुक्तों के द्वारा साजिश रचकर टांगी से हमला कर दामोदर भुईयां की हत्या कर दी गई है।गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है तथा अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।