औरंगाबाद :समाहरणालय परिसर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा कार्यक्रम का आयोजन

मगध एक्सप्रेस :- जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद श्री श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा समाहरणालय परिसर से खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा कार्यक्रम आयोजन किया गया.गौरतलब है कि यह मशाल यात्रा दिनांक 14 अप्रैल से 3 मई 2025 तक विभिन्न जिलों में आयोजित की जा रही है, जिसके माध्यम से युवाओं में खेल भावना, प्रतिस्पर्धात्मकता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को जागृत किया जा रहा है।खेल विभाग बिहार, पटना से आए प्रतिनिधियों ने जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं अन्य वरीय पदाधिकारीयों को प्रतीक चिन्ह सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मशाल को रथ पर प्रदर्शन किया गया । बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना तथा खेल विभाग, बिहार सरकार की टार्च टूर टीम के प्रतिनिधियों द्वारा जिले के जिलाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री (भा.प्र.से), उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह(भा.प्र.से), एवं जिला स्तरीय अन्य वरीय पदाधिकारीयों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की प्रतीकात्मक मशाल सौंपकर उनका अभिनंदन एवं सम्मान किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा उद्बोधन में बताया कि खेलो इंडिया योजना का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता आयोजित करना नहीं, बल्कि देश भर के युवाओं में खेल भावना को विकसित करना, खेल को करियर के रूप में प्रस्तुत करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का निर्माण करना है। इस यात्रा के माध्यम से लाखों युवाओं को जोड़ा जा रहा है और यह राष्ट्रीय चेतना की ओर एक बड़ा कदम है।अंत में जिला पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त द्वारा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की मशाल गौरव यात्रा को हरी झंड दिखाकर रवाना किया गया। खेलो इंडिया मसाला गौरव यात्रा प्रचार रथ जिले के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते हुए जन जागरूकता का संदेश देगी.
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सदर डीसीएलआर श्री श्वेतांक लाल, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश प्रकाश जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, वरीय उपसमाहर्ता मेराज जमील, सुश्री बेबी प्रिया जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पू राज मौजूद रहे।