औरंगाबाद :मधुमक्खियों के हमले से एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल दो घंटे तक मची अफरा-तफरी

0
IMG-20250306-WA0038

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 मंगल बाजार से शनिचर बाजार जाने वाली मुख्य मार्ग स्थित श्रीहनुमान मन्दिर के समीप मधुमक्खियों ने दुकानदारों और राहगीरों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक चाय दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया।हनुमान मंदिर के पास अचानक मधुमक्खियों का झुंड सड़क पर आया और रास्ते से गुजर रहे लोगों पर हमला बोल दिया।इस दौरान पास में ही पीपल के पेड़ में लगे मधुमक्खियां के छत्ते से अचानक मधुमक्खियों का झुंड आया और आसपास मौजूद लोगों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले से लोगों में भगदड़ मच गई। लोगों ने दौड़कर आसपास में छुप-छुप कर खुद को बचाने का प्रयास किया लेकिन मधुमक्खियो के हमले में नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 निवासी प्रेम प्रसाद चन्द्रवंशी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे नाज़ुक हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मधुमक्खियों के हमले से वहां दो घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते और छिपते नजर आए।प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार अचानक मधुमक्खियों का झुण्ड निकल पास मे रहे लोगो पर हमला कर दिया। इसी क्रम में अवधेश चन्द्रवँशी,संतोष कुमार गुप्ता स्थानीय युवक को भी मधुमक्खियों ने डंक मारा। हो- हल्ला करने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से किसी तरह मधुमक्खियों के चुंगल से व्यक्ति को बचाया गया। जिसके बाद गम्भीर हालत में प्रेम चन्द्रवँशी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मधुमक्खियां अभी भी आक्रामक हैं और आने-जाने वालों पर हमला कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *