Aurangabad :वाहन जांच में बाइक पर लदी शराब मिली, तस्कर गिरफ्तार

संदीप कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नवीनगर अम्बा मुख्य पथ के ब्लॉक के समीप नहर के पास से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं तस्कर के पास से एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में औरंगाबाद भेज दिया गया है। मामले नवीनगर थाना के प्रभार में रहे थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि नवीनगर अम्बा मुख्य पथ पर बलॉक के समीप वाहन जांच चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक बाइक सवार बड़ी तेजी से आ रहा था। बाइक की सीट पर बोरी बांधा हुआ था। पुलिस ने बाइक की तलाशी के लिए रोका।
जिस दौरान पुलिस को देख शराब तस्कर बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया मगर पुलिस बल ने उसे पकड लिया। पुलिस ने बाइक पर बंधे बोरी की तलाशी ली तो 300 एम एल के 125 पीस देसी टनाका शराब बरामद किया गया। बाइक चालक सह शराब तस्कर औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के बजरवन गांव निवासी दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वही इस अभियान में पी एस आई प्रेम रौशन कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।