Aurangabad: देव सूर्य मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु और पीएसआई में झड़प,युवक ने एसपी से की शिकायत तो इधर थाना में युवक पर एफआईआर,झड़प की वीडियो वायरल

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव थाना में पदस्थापित पीएसआइ कुणाल कुमार पर जम्होर थाना क्षेत्र के पेठारी गांव निवासी अभिषेक चौहान ने मारपीट का आरोप लगाया है. उसने पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल को आवेदन भेजकर न्याय की गुहार लगायी है. युवक ने कहा कि वह अपने फूफा की गाड़ी से रिश्ते के भाई और भाभी के साथ देव मंदिर में पूजा करने गये था. बाहर निकलकर परिवार के साथ गाड़ी में बैठा था, तभी पीएसआइ कुणाल कुमार ने बेंत से दरवाजा खोलने का इशारा किया. गाड़ी का शीशा जब नीचे किया, तो दारोगा जी तेवर में आ गये. शीशे को तोड़ दिया और ताबड़तोड़ गाड़ी पर डंडा बरसाया. भैया-भाभी के साथ दुर्व्यवहार किया. बीच-बचाव करने जब उतरे, तो मारपीट की. गैरकानूनी रूप से नुकसान पहुंचा. जब भीड़ वहां जुटी, तो गाली देते हुए भगा दिये। वहीं युवक ने भी झड़प का वीडियो मीडिया को उपलब्ध कराया है ।जिसमें झड़प के दौरान छोटे छोटे बच्चे की चीखने की आवाज आ रही है ।मगध एक्सप्रेस मीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है ।
आरोप दोनों तरफ से लगे. एक पक्ष का मामला एसपी के पास पहुंचा, तो दूसरे पक्ष से रहे पुलिस पदाधिकारी कुणाल कुमार ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी है . देव थाना में पदस्थापित पीएसआइ कुणाल कुमार ने प्राथमिकी में स्कार्पियो चालक व एक अन्य व्यक्ति को आरोपित बनाया है. प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि 20 अप्रैल की सुबह जवानों के साथ सरकारी वाहन से सूर्य मंदिर विधि-व्यवस्था संधारण ड्यूटी में हॉस्पिटल मोड़ के लिए थाना से प्रस्थान किया था. हाॅस्पिटल मोड़ पर ड्यूटी कर रहा था. सुबह 10 बजे एक चार चक्का वाहन बीआर 02 बीआर-7868 को हॉस्पिटल मोड़ के पास वाहन चालक द्वारा मुख्य सड़क पर लगा दिया गया. इस कारण हॉस्पिटल मोड़ से देव किला गेट व हॉस्पिटल मोड़ से दीवान बिगहा मोड़ तक काफी ज्यादा जाम लग गया. चालक को खोजने का प्रयास किया गया. कुछ ही क्षण में चालक व अन्य एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी के पास पहुंचे, जिन्हें गाड़ी को अविलंब सड़क पर से हटाने का अनुरोध करते हुए अव्यवस्थित रूप से गाड़ी लगाने का चालान काटने लगे, तभी वाहन चालक एवं उसके साथ अन्य एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके हाथ से सरकारी चालान मशीन जबरदस्ती छीन ली गयी. उनके एवं साथ के सिपाही के साथ अभद्र व्यवहार किया तथा हाथापाई करने लगे. यही नहीं, हमलोगों के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. इस क्रम में उनके दाएं हाथ की अंगुली के पास कट गया एवं काफी ज्यादा चोट लग गयी.
इस घटना की वीडियोग्राफी की गयी है. इसी क्रम में साथ रहे सशस्त्र बल ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष द्वारा चालक को गाड़ी रोड से साइड करने का अनुरोध किया गया. इसके बाद चालक पुलिसकर्मियों को क्षति पहुंचाने का प्रयास करते हुए गाड़ी लेकर भाग गया. यह भी कहा है कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव में अपना इलाज कराया है. इधर, थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है