औरंगाबाद :कुटुम्बा थानान्तर्गत शराब सेवन करने से एक व्यक्ति की मृत्य मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई,

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थानान्तर्गत शराब सेवन करने से एक व्यक्ति की मृत्यु के संबंध में औरंगाबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई हुई है ।दिनांक-11.04.2025 को संध्या करीब 6:30 बजे कुटुम्बा चानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि ग्राम गोडिहा भुईयां टोला के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु औरंगाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्क्षण घटनास्थल पर पहुँचकर आस पास के लोगों का वयान दर्ज किया गया था। ।उक्त मृतक की पहचान राधेश्याम राम पिता रामजन्म राम सा० रामाबांध थाना नगर जिला औरंगाबाद के रूप में की गई थी। तत्पश्चात शव का पंचनामा तैयार कर अन्त्य परीक्षण सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया था।
मृतक की पत्नी के लिखित आवेदन के आधार पर कुटुम्बा थाना कांड संख्या-60/25, दिनांक 12.04.2025, के अन्तर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई थीकांड की गंभीरत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1 के नेतृत्व में एक SIT का गठन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
इस काण्ड में संलिप्त अर्जुन भूईयां एवं प्रतिमा देवी को कुटुम्बा थाना काण्ड सं0 59/25 दिनांक-12.04.2025, थारा-30(ए) के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त प्यारे भुईयां वर्तमान में फिरार चल रहा है। इसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। कुटुम्बा थाना कांड संख्या-60/25, दिनांक-12.04.25, के अन्तर्गत उक्त दोनों अभियुक्तों को रीमांड करने की कार्रवाई की जारी है।अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।