औरंगाबाद :स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में शराब बरामद, तस्कर हुए फरार

संदीप कुमार
Magadh Express : औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के पुनपुन नदी के समीप झाड़ी से छापेमारी कर स्कार्पियो पर लदे भारी मात्रा में शराब बरामद किया। इस दौरान धंधेबाज मौके से फरार हो गये। पुलिस ने वाहन के साथ शराब को जब्त कर लिया। मामले मे माली थानाध्यक्ष दिपक कुमार राय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की थाना क्षेत्र मे धंधेबाज किसी वाहन से शराब की तस्करी कर रहे हैं।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने उक्त स्थल पर घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस ने स्कार्पियो पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।पुलिस को देखते ही धंधेबाज भाग निकले। जब्त वाहन से तलाशी के क्रम में 180 एम एल के 1728 पीस रॉयल ब्लू शराब बरामद हुआ। शराब व गाडी को जप्त कर थाना लाया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्करों की पहचान कर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।