Aurangabad: चैत्र पूर्णिमा पर गजना धाम में दर्शन व पूजन को उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

संदीप कुमार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा स्थित शक्तिपीठ मां गजनेश्वरी मंदिर (गजनाधाम) में चैत्र पूर्णिमा को पूजा-अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी। यह मंदिर काफी प्राचीन है जिसे शक्तिपीठ गजना धाम के नाम से प्रसिद्ध है। धार्मिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से इसकी दूर- दूर तक ख्याति फैली हुई है। यहां ऐसी मान्यता है कि माता के दरबार में जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से अपनी कामना लेकर आते हैं। उसकी हर मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यही कारण है कि यहां हर वर्ष काफी दूर-दूर से पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं।

चैत्र नवरात्रि में यहां दो दिवसीय मेला भी लगता है। जिसमें मंदिर समिति सदस्यों के द्वारा यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाता है। जानकारी के अनुसार प्रखंड में गजनाधाम के अलावे और भी कई देवस्थल हैं जिसमें आदि गंगा पुनपुन उद्गम स्थल, सिक्खों का ऐतिहासिक गुरुद्वारा, शहीद सोहदा बाबा की मजार शामिल है। इसी वजह से नवीनगर को विभिन्न धर्म स्थलों का संगम भी कहा जाता है।
मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ता है गुड़ व पुरी
इस मंदिर में मुख्य प्रसाद के रूप में गुड़ एवं कच्चे मिट्टी के बर्तन में पुरीयों का प्रसाद चढ़ाया जाता है। बुर्जुग बताते हैं कि मां के इस मंदिर में आदिशक्ति का आर्शीवाद प्राप्त है। लोगों की यह भी मान्यता है कि इस मंदिर परिसर के कण-कण में मां विराजमान हैं। जो भक्तों को अतिप्रिय हैं। इस मंदिर परिसर में पुरीयों का बनाया जाने वाला प्रसाद मात्र ढाई सौ ग्राम देशी घी में ढाई सेर आटे की पुरीयां बड़े आराम से छन जाती है।