Aurangabad: पहाड़ी पर छुपाकर रखी शराब पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार

संदीप कुमार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के पहाडी से पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब बरामद किया है। हालांकि तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सका। तलाशी के दौरान छुपाकर रखे देसी शराब बरामद किया है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष के प्रभार मे रहे सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गयी।पता चला की अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। जिसमें महुअरी गांव के पहाडी से छापेमारी कर देशी शराब बरामद किया गया है।
जिसमें मौके से छुपाकर रखे 55 लीटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया। हालांकि इस क्रम में कारोबारी पुलिस के हाथ नही लगा। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। वही छापेमारी अभियान में पी एस आई श्याम बाबू समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी के लिए छुपाकर रखी गयी थी। जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर तस्कर के मंसूबे को नाकाम कर दिया।