रोहतास:भाजपा के लोग छोटी पार्टियों को खत्म करने में लगे हैं,बिहार में 60 सीटों पर चुनाव के साथ डिप्टी सीएम का पद भी चाहिए :-मुकेश साहनी

0
Screenshot_20250425_211327_WhatsApp

Magadh Express:बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत डेहरी में आज VIP पार्टी (विकासशील इंसान पार्टी )के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने अपने कार्यक्रम “सरकार बनाओ अधिकार पाओ” के आयोजन के दौरान कहा की भाजपा के लोग छोटी पार्टियों को खत्म करने में लगी है। इसलिए ऐसा परसेप्शन बनाया जा रहा है कि मुकेश साहनी की पार्टी एनडीए में जाने वाली है। लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है।

भाजपा के लोग गरीबों की पार्टी को बर्दाश्त नहीं करना चाहते हैं। लेकिन इतना तय है कि भाजपा वाले जान रहे हैं कि मुकेश सहनी के बिना उनकी नैया डूबने वाली है। इसलिए वे कोशिश कर रहे हैं कि वीआईपी पार्टी उनके साथ चले जाए। लेकिन उनकी पार्टी ऐसा कभी नहीं करेगी। क्योंकि उन लोगों ने ही वीआईपी पार्टी को बर्बाद करने का काम किया था।

आगे मुकेश साहनी ने कहा कि वे अपनी पार्टी लाइन की अगर बात करें तो पार्टी अपने आप को मजबूत करने के लिए बिहार में 60 सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रही है।साथ ही डिप्टी सीएम का पद भी चाह रही है। लेकिन जब महागठबंधन की टेबल पर बैठक होगी, तब बात स्पष्ट हो जाएगी। बता दे कि मुकेश साहनी के इस कार्यक्रम में रोहतास जिला के अलावा बक्सर, कैमूर, गया तथा औरंगाबाद जिला के भी कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed