Aurangabad : होली मिलन समारोह का शानदार आगाज भोजपुरी के गायक कलाकारों ने बिखेरा जलवा

0
IMG-20250305-WA0129

संदीप कुमार

Magadh Express: औरंगाबाद जिले के नवीनगर अनुग्रह नारायण स्टेडियम मेँ जमुहार मेडिकल कालेज के संस्थापक के सौजन्य से वृहद होली मिलन समारोह कार्यक्रम का शानदार आगाज किया गया। वही कार्यक्रम में भोजपुरी की मसहर लोक गायिका शिल्पी राज एवं लोक गायक विजय चौहान ने अपना जलवा बिखेरा। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य सभा के पूर्व सांसद सह गोपाल नारायण विश्वविद्यालय जमुहार के संस्थापक गोपाल नारायण सिंह, भाजपा के प्रदेश सचिव त्रिविक्रम नारायण सिंह, देव मंगल मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव गोविंद नारायण सिंह, मुखिया आमोद कुमार चंद्रवंशी,राम लखन सिंह, समेत कई गण्यमान्य लोगों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मंच का संचालन भाजपा ग्रामीण मंडल के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया ओमप्रकाश सिंह द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्व सांसद गोपाल नारायन सिंह ने कहा कि आज समाज टूट रहा है जाति के नाम पर लोग लड़ रहे हैं।आज के समय की अंग है कि हम जात पात के भेदभाव बिना एकजुट होकर हिंदू धर्म की रक्षा करें।उन्होंने अपने संबोधन मे समाज के स्त्रियों के प्रति सम्मान करने की बात कही। पूर्व सांसद ने कहा कि होली हिंदुओं का एक पवित्र त्योहार है।सभी को मिलजुलकर जात पात रहित इस त्योहार को उमंग के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग को आह्वाहन करते हुए कहा कि आज समाज को एक जुट करने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

पूर्व सांसद ने कहा कि कहा कि प्रधान मंत्री ने भी देश को मजबूत और एकजुट करने मे युवाओं की भूमिका को स्वीकार किया है।इसके पूर्व कार्यक्रम में आगंतुक सभी अतिथियों का स्वागत त्रिविक्रम नारायण सिंह ने फूलमाला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । उद्घाटन समारोह के बाद मंच होली मिलन समारोह मे आए लोक गायिका शिल्पी राज और लोक गायक विजय चौहान एवं मंडली को समर्पित कर दिया गया।वही सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भोजपुरी उद्घोषक खालिद ने मंच का जिम्मा संभाला।कार्यक्रम की शुरुआत देवी गीत से किया गया ।उसके बाद एक से बढ़कर एक होली गीत और भोजपुरी गीतों का आगाज हुआ। वही गायिका शिल्पी राज की होली के गीतों पर दर्शक झूमते नजर आए और होली गीत का भी खूब आनंद उठाए।

कार्यक्रम को देखने के लिए पूरा स्टेडियम दर्शको से भरा पड़ा था। कार्यक्रम मे लोगो ने अबीर और गुलाल के साथ जमकर होली भी खेला और एक दूसरे को गुलाल लगाया। मौके पर भाजपा नेता रामलखन सिंह, जिला पार्षद हरी राम,मुखिया आमोद चंद्रवंशी, भूपेंद्र नारायन सिंह, अजय कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह उर्फ पिंटू , रमेश सिंह, मुकेश साहू,मुन्ना सिंह उमेश कुमार सिंह, दिलीप पासवान सहित बड़ी संख्या मे पुरुष और महिलाएं शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *