औरंगाबाद :होली-रमजान पर्व में शांति व्यवस्था के लिए कासमा पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Magadh Express; औरंगाबाद जिले के कासमा थाना क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष इमरान आलम, एसटीएफ के सहायक कमांडेंट प्रवीण कुमार, एएसआई प्रदीप कुमार, किशोरी शाह, अरुण कुमार सिंह, शेख शेरे अली ने कासमा बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। कासमा थाना से फ्लैग मार्च निकाला गया। मुख्य बाजार, कासमा- मदनपुर रोड, कासमा- आमस रोड, अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़, मियां विगहा मोड़ सहित ग्रामीण क्षेत्र होते हुए कासमा थाना में सम्पन्न हुआ।

थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा है कि बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखें।असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अफवाहों पर ध्यान ना दें। होली के साथ -साथ रमजान का भी पर्व है।होली पर्व में डीजे पर अश्लील गाना न बजायें। थानाध्यक्ष ने कहा कि डीजे संचालकों की लिस्ट बनायी जा रही है। फ़्लैग मार्च में एसटीएफ एवं जिला पुलिस बल शामिल थेव