Aurangabad : जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने की सूर्यकुंड तालाब परिसर में प्रेस वार्ता,कहा -रिंग रोड और सूर्यकुण्ड तालाब स्थित बाईपास से सीधी संपर्कता होने से प्रत्येक वर्ष कार्तिक एवं चैत छठ पर्व के दौरान देव आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा विधि व्यवस्था संधारण में सहायता प्राप्त होगी

0
IMG-20250306-WA0050

Magadh Express: औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा रुद्रकुंड एवं सूर्यकुंड, देव ब्लॉक में प्रेस वार्ता की गई। साथ ही प्रगति यात्रा-2025 में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा घोषित विषयों पर जानकारी दी गयी।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एसएच-101 तक ग्रीनफील्ड संपर्क पथ (प्रगति पथ) का निर्माण किया जाना है। क्या योजना की कुल राशि 59.39 करोड़ है। लंबाई- 1 किमी इवाम चौड़ाई- 18.5 मीटर।

उपयोगिता: “प्रगति पथ के निर्माण होने से सूर्यकुण्ड, रूद्रकुण्ड एवं देव सूर्य मन्दिर को देव बाईपास से सीधी संपर्कता प्राप्त होगी, जिससे अम्बा, मदनपुर, शिवगंज से देव स्थित सूर्यकुण्ड, रूद्रकुण्ड एवं देव सूर्य मन्दिर आना-जाना सुगम हो जाएगा। उक्त पथ के निर्माण से प्रत्येक वर्ष कार्तिक एवं चैत छठ पर्व के दौरान देव आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा विधि व्यवस्था संधारण में सहायता प्राप्त होगी। भू अधिग्रहण की चौडाई 30 मी० होगी।

वहीं देव रिंग रोड कई महत्वपूर्ण पथों (यथा देव अम्बा पथ, देव बाईपास पथ, देव मोड़ से देव पथ, देव बेलसारा पथ, बालूगंज देव एन०एच०-2 इत्यादि) से जुड़ा है। रिंग रोड के निर्माण से एन०एच०-2, एन०एच०-139, अम्बा, बालूगंज, मदनपुर, औरंगाबाद से देव आना-जाना सुगम हो जाएगा एवं सुलम संपर्कता बढ जाएगी। उक्त पथ के निर्माण से प्रत्येक वर्ष कार्तिक एवं चैत छठ पर्व के दौरान देव आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी तथा विधि व्यवस्था संधारण में सहायता प्राप्त होगी। भू अधिग्रहण की चौड़ाई 30.0 मी० होगी।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री अभयेंद्र मोहन सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संतन कुमार, सभी वरिय उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, बीडीओ, सीओ देव, नगर अध्यक्ष पिंटू कुमार शाहील,उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता,जन प्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *