औरंगाबाद ;घर से पढ़ाई करने निकली छात्रा हुई गायब,परिजनों ने अपहरण की आशंका से दर्ज कराई प्राथमिकी
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के एक गांव कि रहने वाली युवती का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जिसमें युवती के परिजन के द्वारा थाने मे युवती का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती बारुण स्थित केशव सिंह महाविधालय मे पढाई को लेकर गयी थी।। जो अचानक गायब हो गई।
परिजनों ने उसकी खोजबीन की। पता नहीं लगने पर उसके परिजन ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है।मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले मे अपर्हित युवती के परिजन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे जांच पडताल कर कार्रवाई की जा रही हैं।