औरंगाबाद :शिक्षिका के साथ छेडखानी के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस ;-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय पाढ़ी में पदस्थापित एक शिक्षिका के साथ छेड़ छाड़ और अभद्र व्यवहार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।मामले में शिक्षिका अलका शर्मा पति सुधीर पाण्डेय ने नवीनगर थाना में आवेदन देकर छोटकी मोड़ सासाराम निवासी संतोष पाण्डेय पिता अवधेश पाण्डेय पर विद्यालय परिसर में आकर छेड़ छाड़ करने, जान से मारने की धमकी देने ,तेजाब से जलाने की धमकी देने और शैक्षणिक कार्य में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
शिक्षिका ने अपने आवेदन में आरोप लगाई है कि पूर्व में भी आरोपी द्वारा उसे परेशान किया जाता था जिसपर नवीनगर थाना में थाना कांड संख्या 222/2021 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था जिसपर करीब 6 माह जेल में रहकर आरोपी बेल पर जेल से बाहर है। थानाध्यक्ष को दिए आवेदन मे शिक्षिका ने कही है कि मेरे पिता के द्वारा भी आरोपी संतोष पांडे पर नगर थाना में कांड संख्या 401/2017 में प्राथमिकी दर्ज है जो अभी अनुमंडलीय न्यायालय मे मुकद्दमा विचाराधीन है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि शिक्षिका द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर थाना कांड संख्या 57/25 प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी संतोष पांडे को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है।