Aurangabad:नवीनगर में 48 घंटे से बिजली गुल, लोग परेशान

0
IMG-20250518-WA0073

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर में शनिवार आये तेज हवा के कारण पिछले 48 घंटे से प्रखंड क्षेत्र में बिजली गुल है। पूरा प्रखंड अंधेरा में डूबा है। बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी इसे सुध लेने की जरूरत नहीं समझ रहे है। इस स्थिति में लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो गई है। वही घरों में पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।

वाटर लेवल कम होने के कारण नल काम नहीं कर रहे हैं और समरसेबल पंप बिजली के अभाव में ठप पड़े हैं। उमस भरी गर्मी और मच्छरों के प्रकोप के बीच ग्रामीण रातें काटने को मजबूर हैं। इनवर्टर और मोबाइल जैसी जरुरी उपकरण भी चार्ज न होने के कारण बंद हो गए है। स्थिति यह हो गई है कि लोग पीने के पानी और मोबाइल चार्ज करने के लिए दुर दराज तक भटकने को मजबूर है।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क किया और टॉल फ़्री नंबरों पर शिकायत दर्ज कराई,लेकिन कोई ठोस समाधन नही निकला। बिजली गुल रहने से पुरा प्रखंड क्षेत्र अंधकार मे ड़ुबा है। इस संबंध में विधुत विभाग के अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया मगर संपर्क नही हो सका। वही लोगों ने जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की गुहार लगायी है। खबर लिखे जाने तक बिजली आपूर्ति बहाल नही हो सकी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed