औरंगाबाद :नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार मजबूती से बनेगा और औरंगाबाद से कांग्रेस राजद के खाता भी नही खुलेगा,न्याय संवाद कार्यक्रम हास्यास्पद – आलोक सिंह

Magadh Express:-सभापति प्रतिनिधि बिहार विधान परिषद
– सह – भाजपा नेता आलोक कुमार सिंह ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि कांग्रेस का शिक्षा न्याय संवाद महज खोलपन नीति और बौखलाहट को दर्शाता है । जिस कांग्रेस ने आजादी के बाद देश का सर्वाधिक दिनों तक नेतृत्व किया हो उस दल का शिक्षा न्याय संवाद मात्र दिखलावा है । आज देश मे अनेकों आईआईटी , आईआईएम , जैसे संस्थान देश मे युवाओं का भविष्य गढ़ रहे । कांग्रेस के 70 साल के शासन काल मे पूरा देश मे मात्र 7 एम्स , 7 आईआईटी , 7 आईआईएम थे वही मोदी सरकार के 10 साल के शासन काल मे 15 एम्स , 390 विश्विद्यालय , 7 IIT , 7IIM , खोला गया । 6500 सीट आईआईटी में बढ़ाई गयी ।
श्री सिंह ने आगे कहा है कि प्राथमिक स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा में गुणात्मक वृद्वि किया गया । कांग्रेस के शासन काल मे तकनीकी शिक्षा सिर्फ सम्पन्न घरों के बच्चो तक ही पहुंच बनाया था , आज मध्य विद्यालयों में भी कम्प्यूटर शिक्षा का समावेश कराते हुये स्मार्ट क्लास बच्चो का भविष्य गढ़ रहे । आज सिर्फ बिहार में भी गाँवो के प्राथमिक स्कूल , मध्य विद्यालयों से लेकर उच्च विद्यालयों को उत्क्रमित कर छात्रों को बेहतर और सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा । कांग्रेस को अपने कार्य काल मे शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने के लिये देश के युवाओं से माफी मांगनी चाहिये । बिहार में कांग्रेस के शासन काल मे शिक्षा का स्तर अत्यंत ही शर्मनाक थी , कांग्रेस के साझीदार राजद के समय मे चरवाहा विद्यालय की संकल्पना देश मे शिक्षा का स्तर और सत्ताधारी दल की मानसिकता को दर्शाता है । बिहार का आसन्न चुनाव को देखते हुये कांग्रेस के नेता शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम चला रहे जो हास्यास्पद है । कांग्रेस के समय मे बिहार एक बीमारू राज्य था , यहां लोगो मे बेकारी और बेरोजगारी के साथ साथ निराशा हावी हो गया था , कांग्रेस के सहयोग से लंबे समय तक शासन करने वाले राजद के कार्यकाल में बिहार आतंक का पर्याय बन गया था । नक्सलवाद अपने चरमोत्कर्ष पर था , आये दिन सत्ता सम्पोषित अपहरण और बलात्कार की घटना बिहार की पहचान बन गया था । अनेकों सामूहिक नरसंहार ने लोगो को बिहार से पलायन के लिये मजबूर किया ।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और राज्य नित्य नयी विकास का कीर्तिमान खड़ा कर रहा । गाँवो का विद्यालय हो या हॉस्पिटल सभी जगह उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा । सुदूर गाँवो तक पक्की सड़क , गाँवो के झोपड़ी तक बिजली की उपलब्धता , और कानून का राज्य इस सरकार की प्राथमिकता है । बिहार में अकेले शिक्षा विभाग में बीपीएससी से 5.60 शिक्षको की नियुक्ति हुआ है । इसके पहले शिक्षा मित्र की नियुक्ति कर शिक्षको को 1500 मानदेय तय कर कार्य पर रखा गया जिसे नीतीश कुमार ने उत्तरोत्तर उन्नयन करते हुए राज्य कर्मी का दर्जा दिलाया । बिहार में रोजगार के नये अवसर उपलब्ध कराया गया । आज बिहार के बच्चो को उच्च शिक्षा के लिये स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 4 लाख तक का वितीय सहायता प्रदान कराया जा रहा जो युवाओं को बेहतर शिक्षा के साथ साथ आत्मनिर्भर बनने में सहायक बन रहा । आयुष्मान योजना से गांव के गरीब परिवार भी आज साल में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किसी भी बड़े अस्पताल में कराने में सफल हुए है । बिहार और देश के युवा , नवजवान , छात्र , किसान अब कांग्रेस के बहकावे में आने वाला नही है । देश जनता है कि कांग्रेस अराजकता का प्रतीक है , उसके कार्यकाल में भ्रष्टाचार शिष्टाचार बन गया था । बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार मजबूती से बनेगा और औरंगाबाद से कांग्रेस राजद के खाता भी नही खुलेगा ।