औरंगाबाद :गजना धाम में 1.5 करोड़ की लागत से भव्य एवं दिव्य सूर्य मन्दिर का होगा निर्माण

0
गजना धाम

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के गजना धाम में सूर्य मन्दिर निर्माण हेतू गजना न्यास समिति के अध्यक्ष श्री 108 अवध बिहारी दास जी के अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गयी। तथा संचालन गजना न्यास समिति के सचिव सिध्देश्वर विद्यार्थी ने किया। वही समिति सचिव ने बताया कि छठ के अवसर पर व्रतीओ की भारी भीड़ दिनों दिन बढ रही है उनकी भावना को संतुष्ठ करने लायक मंदीर नहीं होने के कारण उनमें निराशा रहती है। अत: यहाँ एक भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदीर का निर्माण होनी चाहिये। सर्व सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें भव्य एवं दिव्य सूर्य मन्दिर निर्माण हेतू आयोजन समिति का गठन किया गया जो जिसमें श्री अवध बिहारी दास जी को अध्यक्ष, डॉ रामेश्वर यादव, भृगु सिंह, शैलेंद्र सिंह एवं जय प्रकाश सिंह को उपाध्यक्ष, सिध्देश्वर विद्यार्थी को सचिव, दूधेश्वर प्रसाद मेहता, जितेंद्र वर्मा एवं अभय सिंह सह सचिव, बलबीर सिंह कोषाध्यक्ष, जितेंद्र वर्मा सह कोषाध्यक्ष,;

वहीँ अरविन्द पासवान मीडिया प्रभारी, सुमेन्दर सिंह, विजय सिंह, विक्रम सिंह, सुशील सिंह, शैलेंद्र सिंह, कृष्णा साव एवं शिवलोक सिंह,को सदस्य बनाया गया। सूर्य मन्दिर निर्माण समिति गजना द्वारा सर्व सहमति से निम्न प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें भव्य एवं दिव्य सूर्य मंदीर निर्माण का वजट 1.5 करोड़ रखा गया है।उपयुक्त वजट की पूर्ति हेतू जन सहयोग से चंदा प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत निम्न व्यवस्था बनाया गया- जिसमें व्यक्तिगत रूप से 21000 रुपये का चंदा देने वाले का नाम मंदीर परिसर मे अंकित किया जायेगा या व्यक्तिगत समय देकर जो 1 लाख 5 हजार रुपये चंदा समिति को देगा उसका नाम भी अंकित किया जायेगा।

सूर्य मन्दिर पूर्व के सूर्य मन्दिर स्थान करबार नदी पर बनाने का निर्णय लिया गया। समिति का एक खाता सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस मे खोलने का निर्णय लिया गया। मन्दिर निर्माण हेतू भूमि पूजन दिनाक 06-03-2025 को 9-11 बजे तक करने का निर्णय लिया गया है। सूर्य मन्दिर निर्माण समिति गजना की अगली बैठक दिनाक 19-03-2025 को 3 बजे से किया जायेगा। इस दौरान बैठक मे अरुण सिंह, वरुण सिंह, अरुण मेहता, राजेंद्र सिंह, विध्यांचल सिंह, कर्मदेव रजवार, कमेंद्र सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, अवदेश सिंह, रंजीत शर्मा, अरविन्द सिंह, विजय सिंह, शरवन राजवंशी, रंगबहादुर सिंह, अजीत तिवारी समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed