Aurangabad: देव के दीवान बाग में कुआं से नवीन सिंह का शव बरामद मामले में आई नई मोड़,18 महीने के बाद आई भेसरा रिपोर्ट के आधार पर हत्या का एफआईआर दर्ज,वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के दीवान बाग स्थित बरहेटा के समीप कुआं से एक युवक नवीन कुमार सिंह ,पिता भरत सिंह की शव बरामद होने के मामले में अब नया मोड सामने आया है , शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमाटर्म कराकर परिजनों को सौंप दिया था जबकि मृतक का बेसरा जांच के लिए भेजा गया था ।लगभग 18 महीने के बाद पुलिस ने बेसरा रिपोर्ट आने के बाद उसका अवलोकन किया तो मामला हत्या से जुड़ा पाया है ।
उस समय इस मामले की जांच कर रहे वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस मामले में देव थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि
मैं पु०अ०नि० नीतीश कुमार वर्तमान ओबरा थानाध्यक्ष जिला औरंगाबाद में पदस्थापित हूँ। देव थाना यू०डी० काण्ड सं0-14/23, दिनांक 30.11.2023 का जाँचकर्त्ता था। देव थाना यू०डी० काण्ड सं0-14/25 का सारांश यह है कि यह काण्ड वादी संजय कुमार सिंह ,पिता भरत सिंह सा० दीवान बिगहा थाना देव जिला औरंगाबाद के लिखित आवेदन दिये थे कि इनका भाई नवीन सिंह का मृत्यु पैर फिसलकर कुआँ में गिरकर पानी में डुबकर हो गयी थी। इस सम्बन्ध में यू०डी० काण्ड दर्ज कर तत्कालीन थानाध्यक्ष द्वारा मुझे जाँच सौंपा गया था।

जाँच के क्रम में मृतक नवीन सिंह का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भेसरा रिजर्व रखा गया था। प्राप्त भेसरा को विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, पटना एवं मगध मेडिकल कॉलेज, गया से कराया गया। प्राप्त भेसरा जांच रिपोर्ट का मंतव्य सदर अस्पताल, औरंगाबाद से प्राप्त किया। जिसमें चिकित्सक के द्वारा पूरक पोस्टमार्टम रिपोर्ट उपलब्ध कराया गया। जिसके अवलोकन से मृतक नवीन सिंह के मृत्यु का कारण “Death due to cardio respiratory arrest resulting from Asphyxia must probably caused by hanging” बताया गया है।
उक्त काण्ड के जांच के क्रम में प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पूरक पोस्टमार्टम रिपोर्ट, विधि-विज्ञान प्रयोगशाला, पटना से प्राप्त जांच प्रतिवेदन, मगध मेडिकल कॉलेज, गया से प्राप्त जांच प्रतिवेदन मृतक के मृत्यु का कारण हत्या प्रतीत होता है।इस मामले में आवेदन प्राप्त होते ही देव थाना में कांड संख्या 126/25,धारा 302/201 दर्ज किया गया है ।वहीं इस कांड में वर्तमान थानाध्यक्ष कुमार सौरभ खुद मामले की जांच करेंगे ।