Aurangabad: गोली लगने से घायल युवक की ईलाज के दौरान हुई मौत

0

रफीगंज

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना क्षेत्र के मलूक बिगहा हाजीपुर प्राथमिक स्कूल के पास लभरी गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र गोविंद उर्फ़ अभिषेक कुमार को अपराधी के द्वारा गोली मारकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में मृतक के भाई आशीष कुमार ने रफीगंज थाना में आवेदन दिया। बताया कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे सूचना मिला कि स्कूल के पास मेरे भाई को गोली मार दिया गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे। देखा कि भाई खून से लथपथ गिरा हुआ है। आनन- फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया ।

प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहांपर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने बताया की मृतक घायल अवस्था में ही बताया कि मलूक बीघा हाजीपुर निवासी बाबूराम चौधरी के पुत्र सुशील कुमार ने गोली मारा है। इस मामले में एसआईटी एफ एस एल के द्वारा जाँच किया जा रहा है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *