Aurangabad:सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत,मृतक देव थाना के केसौर गांव का निवासी

रफीगंज से एसके मिश्रा
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला मोड़ के समीप शनिवार की सुबह में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कासमा पुलिस को दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम, एस आई भोलानाथ चौधरी, एएसआई नवीन कुमार, डायल 112 के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केशौर गांव निवासी नरेश मिस्त्री के 35 वर्षीय पुत्र श्री शर्मा के रूप में की गई है। और मृतक देव से मथुरापुर की ओर किसी कार्य से जा रहे थे।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। अज्ञात वाहन के विरुद्ध कार्रवाई साथ उचित मुआवजा राशि का मांग किया। थाना अध्यक्ष इमरान आलम ने कहा कि एक व्यक्ति की मौत गाड़ी के संतुलन खो जाने से किसी वाहन में टक्कर लगने से हुई है। अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम करवाई की जाएगी। अंचलाधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि पोस्मार्टम उपरांत कागजी प्रक्रिया के उपरांत मृतक के परिजनों को आपदा अनुग्रह राशि के तहत सरकार से मिलने वाली 4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा।