औरंगाबाद :देव कार्तिक छठ मेला को लेकर जिलाधिकारी ने की अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की बैठक ,कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश

0
106b69f8-2679-4aba-bf7e-e8417fd2e0b5

मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा देव प्रखंड के सभा कक्ष में कार्तिक छठ मेला 2023 की तैयारियों के मद्देनजर सभी जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में माननीय सांसद, औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र, श्री सुशील कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा माननीय सांसद महोदय को जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया। इस क्रम में माननीय सांसद महोदय द्वारा कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए।जिला पदाधिकारी द्वारा पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को बोरिंग, चापाकल एवं पानी के टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आवासन स्थलों पर शौचालय एवं पानी की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिया गया। नगर कार्यपालक पदाधिकारी को सूर्य कुंड में बैरिकेडिंग के चारों तरफ जाल लगवाने का निर्देश दिया गया। जिला योजना पदाधिकारी को सूर्य कुंड पर हाई मास्ट लाइट का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को देव छठ मेला के मार्ग में पड़ने वाले पोल, ट्रांसफार्मर एवं जर्जर तारों की जांच करा कर मरम्मती कराने का निर्देश दिया गया। सुरक्षा प्रबंध समिति के प्रभारी को इसका पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया।जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था के बारे में देव मोड़ के एंट्री प्वाइंट से लेकर अन्य निर्धारित स्थलों पर बड़ी गाड़ियों एवं छोटी गाड़ियों के पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी को देव सूर्यकुण्ड एवं देव मेला क्षेत्र में अग्निशमन की छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।जिला गव्य विकास पदाधिकारी को छठ पर्व के दौरान दूध आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को सभी चिन्हित स्थलों पर ड्रॉप गेट एवं बैरिकेडिंग का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन, औरंगाबाद को देव मेला के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर एवं एंबुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि सूर्य कुंड पर अस्थाई मिनी अस्पताल का निर्माण भी कराया जा रहा है। अंचल अधिकारी, देव द्वारा बताया गया कि कुल 04 नियंत्रण कक्ष छठ पर्व के दौरान कार्यरत रहेंगे जिसमें से पहला देवगढ़ किला के पास, दूसरा तालाब के पास सूर्य कुंड पर, तीसरा देव थाना के पास एवं चौथा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रहेगा।आपदा प्रभारी, कृष्णा कुमार को एसडीआरएफ की टीम से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया एवं गोताखोर एवं लाइफ जैकेट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा देव प्रखंड अवस्थित सूर्यकुंड तालाब का स्थल निरीक्षण किया गया एवं देव कार्तिक छठ मेला 2023 के उद्घाटन की तैयारियों को पूर्ण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम विजयंत कुमार, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, डीएलओ सच्चिदानंद सुमन, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, गोपनीय शाखा प्रभारी अमित कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश कुमार, बीडीओ देव, अंचल अधिकारी देव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी देव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, कार्यपालक अभियंता, माननीय जनप्रतिनिधि गण, देव मंदिर न्यास समिति के सदस्य एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed