औरंगाबाद : बाल दिवस पर बालिका शिक्षा एवं बाल अधिकार पर परिचर्चा ,हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के कार्यों के बारे में दी गई जानकारी

0
b28ca620-29ca-4797-b797-3301cd8ea2da

मगध एक्सप्रेस :- “बेटी बचाओ,बेटी पढाओ” योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास निगम एवं जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र औरंगाबाद में बालिका शिक्षा एवं बाल अधिकार पर परिचर्चा आयोजित की गई! कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,समग्र शिक्षा श्रीमती गार्गी कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक,महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन एवं जिला मिशन समन्वयक, मिथिलेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताई! साथ ही कहा कि बालिकाओं एवं महिलाओ के सभी समस्याओं के समाधान की एक ही कुंजी है जिसका नाम शिक्षा है! बालिकाओं और महिलाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है!जिला परियोजना प्रबंधक ने बाल अधिकार, महिला हेल्पलाइन 181 , बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम इत्यादि के बारे में जानकारी दिए!

जिला मिशन समन्वयक ने सरकार द्वारा महिलाओ और बालिकाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी देते हुए जिला हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय के कार्यों के बारे में बताए! परिचर्चा के दौरान विभिन्न विन्दओं यथा बाल अधिकार, बालिका शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा से संबंधित वीडियो प्रदर्शित कर बालिकाओं का ज्ञान वर्धन किया गया साथ ही समस्या समाधान के उपाय एवं उनके अधिकार के बारे में जानकारी दी गई।

परिचर्चा में प्रशिक्षण केंद्र की बालिका डिम्पल,अंशू, श्वेता, पम्मी, रिया, हर्षा, रेणू, सोनम, सुप्रिया, आयुषी, आरती, वीणा एवं पूनम ने बालिका शिक्षा , महिला सशक्तिकरण, बाल विवाह इत्यादि पर अपने अपने विचार रखे ! कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक चंदन कुमार द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में सेंटर समन्वयक, सभी प्रशिक्षु बालिका , प्रशिक्षक एवं सहकर्मियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed