औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा समाहरणालय सभा कक्ष में सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को विभागीय निर्देश के आलोक में जमाबंदी के आधार सीडिंग में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा 63 दिन से अधिक से लंबित म्यूटेशन को अविलंब निष्पादित करने, रिकॉर्ड ऑफ राइट्स अद्यतीकरण एवं सीएम डैशबोर्ड पर लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने जैसे कई निर्देश दिए गए।
अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचल अधिकारी को सभी लंबित CWJC/MJC में प्रति शपथ तैयार कर यथाशीघ्र विधि शाखा में अनुमोदन हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों को अभियान बसेरा 2 के तहत छठ महापर्व के बाद भूमि चिन्हित कर प्रति हल्का कम से कम 2 प्रस्ताव संबंधित अनुमंडल में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा सभी अंचल अधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित बैठक को गंभीरता से आयोजित करने का निर्देश दिया गया एवं मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।इस बैठक में अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन, प्रभारी राजस्व शाखा सच्चिदानंद सुमन, सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता स्वेतांक लाल, सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।