औरंगाबाद :श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बंगरे गाँव मे किया गया भजन – कीर्तन का आयोजन

0

संजीव कुमार –

मगध एक्सप्रेस :-श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर पूरे प्रखंड क्षेत्र मे कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया जा रहा है।बुधवार की रात्रि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बंगरे गाँव मे माता सोमरी देवी चौक पर भजन – कीर्तन का आयोजन किया गया।इस दौरान ग्रामीणों ने श्री कृष्ण के भजन पर जमकर झूमें।भजन – कीर्तन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे ग्रामीण सिंधु कुमार पासवान ने अपने गीतों से श्रोताओं को जमकर झुमाया।इस दौरान उन्होंने कहा कि, भजन – कीर्तन से जहाँ लोगों के दिल मे धार्मिक आस्था प्रगाढ़ होती है तो वहीं लोगों को एकता के सूत्र मे बंधने का अवसर प्राप्त होता है।

पूर्व मे भारतीय परम्परा होती थी कि, लोग इकट्ठा होकर धार्मिक आयोजन मे सम्मिलित होते थे।पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ लोग धार्मिक गीतों का आनंद लेते थे।जिससे ना सिर्फ एक आयोजन होता था बल्कि,सामाजिक सदभावना भी बनी रहती थी।लेकिन,वर्तमान मे लोग गीत संगीत से दूर होते जा रहे हैँ।जिससे ना सिर्फ लोगों के बिच दूरियां बढ़ रही है बल्कि,समाज से सांस्कृति और संस्कार का भी पतन हो रहा है।गीत संगीत भारतीय संस्कृति का धरोहर है।जिसे आज पुनर्जीवित करना अति महत्वपूर्ण है।इस दौरान रामजीत ब्यास,मिथलेश पासवान,गीरज मेहता,गुरुदेव मेहता,दिनेश पासवान,पुकार पासवान,सुरेंद्र पासवान,दिलीप प्रजापत,महेन्द्र मेहता,उपेंद्र शर्मा,सुरेश मेहता आदि सहित अन्य ग्रामीणों ने भजन – कीर्तन मे शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed