औरंगाबाद :ग्रामीणों ने चिरैयाटांड मे की अलग बूथ बनाने की मांग,बीडीओ ने किया निरीक्षण
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले में ग्रामीणों के द्वारा चिरैयाटांड गाँव मे अलग बूथ बनाने की मांग करने पर मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन चिरैयाटांड पहुंचकर निरीक्षण किया।ग्रामीण सत्येंद्र यादव,रौशन जी,उदय यादव,वीर अभिमन्यु कुमार,राहुल कुमार,अमका यादव,सुशील कुमार,गुड्डू कुमार,रविन्द्र यादव आदि ने बताया कि, ग्रामीणों की मांग है कि, उनके लिए सामुदायिक भवन चिरैयाटांड मे अलग मतदान केंद्र बनाया जाए।नये केंद्र बनाये जाने से चिरैयाटांड,कुसमा,गेवालगंज, राजा बिगहा,चांदपुर,नीमा के ग्रामीणों को सहूलियत होगी।पूर्व मे ग्रामीण वोट देने आजन जाते थे जो कि,गाँव से दूरी पर है।
इसके लिए बीडीओ को आवेदन दिया जा चुका है।इन गाँवों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 800 से पार है।जो एक बूथ के लिए काफी है।इस पर बीडीओ कुमुद रंजन ने भौतिक सत्यापन कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि, उनकी बात वरीय पदाधिकारी के सामने रखा जायेगा।ताकि, लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके।उनकी कोशिश होगी कि,आगामी चुनाव मे सबके लिए चिरैयाटांड सामुदायिक भवन मे अलग मतदान केंद्र हो।