औरंगाबाद :नवीनगर को अनुमंडल बनाने से संबंधित विधान पार्षद को सौपा ज्ञापन

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संतन सिंह के नेतृत्व मे एक शिष्टमंडल औरंगाबाद के विधान पार्षद दिलीप कुमार सिंह से मिलकर मुख्यमंत्री को अनुमंडल बनाने से संबंधित सौंपे गए ज्ञापन की प्रति सौंपी गई।अध्यक्ष ने बताया कि ज्ञापन में नवीनगर को अनुमंडल बनाने से संबंधित सभी अवयवों को दर्शाया गया है।साथ ही ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा पुर्व में नवीनगर आगमन पर नवीनगर को अनुमंडल का दर्जा देने की घोषणा का भी याद दिलाया गया है ।
अध्यक्ष ने कहा कि विधान पार्षद ने आश्वासन दिया कि नवीनगर को अनुमंडल बनाने के लिए उनके द्वारा हर संभव मदद किया जाएगा।विधान पार्षद ने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय निर्धारित किया जाएगा और संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर इसे कार्यान्वयन कराने का पुरजोर प्रयास किया जायेगा।शिष्टमंडल में संघर्ष समिति के सचिव शंकर प्रसाद,कार्यकारिणी के सदस्य, सत्येंद्र कुमार सिंह, श्यामबिहारी सिंह,सुरेंद्र सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह,सुजीत कुमार मौजूद थे।