औरंगाबाद :अलग अलग थाना क्षेत्र से मारपीट मामले में पांच गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष मृतंजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई। पुलिस बल के सहयोग से अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई। इसमें मारपीट मामले के तीन आरोपी पकड़े गए। गिरफ्तार आरोपियों में औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के पतरघटा गांव निवासी वीरेन्द्र यादव तथा सुरेंदृ यादव तथा नवीनगर थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी विनेश यादव शामिल हैं।
मामले मे नवीनगर थानाध्यक्ष मृतंजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के पतरघटा गांव निवासी वीरेंद्र यादव के विरुद्ध थाना कांड संख्या 64/25 दर्ज की गयी थी। वही पतरघटा गांव निवासी सुरेन्द्र यादव के विरुद्ध थाना कांड संख्या 63/25 दर्ज की गयी थी। वही औरंगाबाद जिला के नवीनगर थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी विनेश यादव के विरुद्ध थाना कांड संख्या 119/25 दर्ज की गयी थी। उक्त आरोपी के विरुद्ध मारपीट करने का मामला दर्ज कराया गया था। जिसे सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
वहीँ नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से मारपीट मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान औरंगाबाद जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी पवन कुमार तथा असरेश चौधरी के रूप में की गई है। मामले में टंडवा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में मारपीट मामले में टंडवा थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी पवन कुमार तथा असरेश चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है । उक्त दोनों के विरुद् रामनगर गांव निवासी कृष कुमार ने टंडवा थाना कांड संख्या 46/25 दर्ज कराई थी । जिसमें अभियुक्त को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। वहीं छापेमारी अभियान में पि एस आई आशुतोष कुमार समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।