औरंगाबाद :दिव्यांगता शिविर में प्रमाण पत्र के लिए 91 लोगो का किया गया पंजीकरण

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर रेफरल अस्पताल परिसर में सिविल सर्जन औरंगाबाद एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देश पर दिव्यांगजनो के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 91 लोगों का पंजीकरण किया गया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अभय कुमार ने बताया कि शिविर में आए 91 लोगों का पंजीकरण किया गया है।
जांचोपरांत इन लोगों का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।वहीं शिविर में 30 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया जबकि 40 लोगों को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है। मौके पर सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग औरंगाबाद गंगाधर महतो ,लाल बहादुर, राजीव कुमार सहित अन्य मौजूद थे।