Aurangabad:श्री सीमेंट प्लांट में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में एकमात्र सीमेंट प्लांट की कंपनी श्री सीमेंट के प्लांट परिसर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्लांट के पदाधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के 50 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। इस जीवन रक्षक शिविर की शुरुआत यूनिट हेड श्री ज्ञानेंद्र मोहन खरे ने फीता काटकर की। उन्होंने स्वयं रक्तदान कर इस पुनीत कार्य की शुरुआत की और सभी कर्मियों को प्रेरित किया।


शिविर में सभी विभागाध्यक्ष, कर्मचारी और उनके परिजनों ने भाग लिया। विशेष बात यह रही कि महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज के लिए रक्तदान में योगदान दिया। यूनिट हेड श्री खरे ने अपने संबोधन में कहा, “रक्तदान न केवल रक्तदाता के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाता है, बल्कि इससे समाज को भी बेशकीमती सहायता मिलती है। श्री सीमेंट का सदैव प्रयास रहा है कि समाज सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जाए।”

कार्यक्रम में रेड क्रॉस के अध्यक्ष, श्री सतीश कुमार सिंह ने विशेष रूप से उपस्थित होकर प्लांट के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि ऐसे सामूहिक प्रयासों से समाज में रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी। प्लांट के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, विभिन्न विभागों के प्रमुख, सुरक्षा विभाग के अधिकारी, और सभी कर्मचारी इस मौके पर मौजूद थे।

रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से शामिल थे- श्रीभरत सिंह राठौड़, श्रीमती गौरी शेखावत, श्री एन एस कल्याण, श्री वीरेंद्र सिंह, श्री सतीश कुमार सिंह, श्रीमती चित्रा चौहान, श्री आरपी सिंह, श्री दिलीप सिंह, श्री प्रमोद कुमार, श्री विक्रम ठाकुर, राणा सिंह शेख, श्री मकबूल अली, श्री विनोद कुमार शर्मा, श्री मनोज कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, और अन्य।

इस अवसर पर प्लांट के मानव संसाधन विभाग प्रमुख, श्री भरत सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वर्तमान में औरंगाबाद के सदर अस्पताल को आपातकालीन स्थिति में रक्त की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। श्री सीमेंट परिवार ने इस संकट को देखते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाते हुए यह शिविर आयोजित किया, जिससे गंभीर रूप से बीमार, थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों और दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जान बचाई जा सके।

इस अवसर पर रेड क्रॉस के सचिव दीपक कुमार, उपाध्यक्ष मार्बू वाला, प्रबंध समिति के सदस्य अधिक चंद्र, और प्लांट के डॉक्टर्स, सिविल हेड, मैकेनिकल हेड, क्वालिटी हेड, और सुरक्षा इंचार्ज नितिन चौहान भी उपस्थित रहे।

श्री सीमेंट प्लांट का यह रक्तदान शिविर न केवल एक सामाजिक सेवा का प्रतीक है, बल्कि यह समाज में जागरूकता फैलाने और लोगों को प्रेरित करने का प्रयास भी है कि जीवन बचाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed