Aurangabad: देव में पैक्स का नामांकन शुरू , प्रथम दिन दो दिग्गज नगर पंचायत से उमा देवी तो भवानीपुर पंचायत से रामानुज सिंह ने किया नामांकन
Magadh Express:बिहार के 1580 पैक्सों में चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज सोमवार से शुरू हो गई। पहले चरण के नामांकन फॉर्म 13 नवंबर तक भरे जा सकेंगे। नाम वापसी 19 नवंबर को होगी। मतदान 26 नवंबर को होगा।
राज्य में कुल पांच चरणों में पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। प्रत्येक चरण में नामांकन फॉर्म भरने के लिए तीन दिनों का मौका दिया जाएगा। पहले चरण के नामांकन फॉर्म की स्क्रूटिनी 14 से 16 नवंबर के बीच होगी। 26 नवंबर को मतदान होगा। मतदान के दिन या अगले दिन मतगणना होगी।
आज देव प्रखंड के प्रखंड मुख्यालय में पैक्स के नामांकन को लेकर भीड़ उमड़ी , अलग अलग पंचायतों से 8 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया । जानकारी के अनुसार देव प्रखंड में नगर पंचायत देव से पूर्व मुखिया सह समाजसेवी महिला उम्मीदवार उमा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया है , उमा देवी ग्राम पंचायत देव की 3 बार मुखिया रह चुकी है ।
वहीं भवानीपुर पंचायत से रामानुज सिंह ने चौथी बार नामांकन किया है ,रामानुज सिंह भवानीपुर पंचायत से दिग्गज नेता के रूप में जाने जाते है और तीन बार लगातार पैक्स अध्यक्ष रह कर किसानों की हर संभव मदद करते रहे है यही कारण है कि इनकी पकड़ पंचायत में जोरदार रही है ।चौथी बार नामांकन में भी भारी भीड़ देखने को मिली ।
वहीं बसडीहा पंचायत से सोनम देवी , एरौरा पंचायत से राजेश यादव ,हसौलि पंचायत से मुकेश कुमार सिंह और कुंदन कुमार ने अध्यक्ष पद से नामांकन किया ।वहीं दुलारे पंचायत से रामाशीष यादव, बेढ़ना पंचायत से नंद किशोर यादव ने अध्यक्ष पद से नामांकन किया है ।वहीं 11 लोगो ने सदस्य पद के लिए नामांकन किया है ।